Rahul Gandhi File Nomination Amethi: आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरेंगे. पर्चा भरते वक्त उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहेंगी. वहीं नामांकन भरने से पहले राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे. साथ ही माना जा रहा है कि राहुल गांधी के नामांकन भरने के दौरान पार्टी के कई बड़े चेहरे उनके साथ नजर आ सकते हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव सर पर हैं और सभी पार्टियों की रैलियां अपने चरम पर हैं. वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरने वाले हैं. नामांकन भरने से पहले राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी में एक रोड शो करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने दक्षिण के वायनाड से पर्चा भरा था. जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार लोकसभा चुनावों में दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं अगर बात करें अमेठी की तो राहुल गांधी के पर्चा भरने से पहले रोड शो में भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता देर रात तक मेहमत करते नजर आए.
वहीं इस बारे में और ज्यादा जानकारी देने के लिए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के नामांकन के वक्त उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले रोड शो करेंगे. साथ ही बता दें कि राहुल गांधी चौथी बार अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी अमेठी से 2004, 2009 और 2014 में चुनाव जीत कर सांसद रह चुके हैं. वहीं अमेठी में राहुल गांधी के शेड्यूल की बात करें तो वो कुछ इस तरह होगा कि राहुल गांधी सुबह करीब 9:30 बजे अपने विमान से बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी के साथ अमेठी पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी रोड शो करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी मुंशीगंज-दरपीपुर-के रास्ते होते हुए गौरीगंज नगर कर जाएंगे.
साथ ही माना जा रहा है कि पर्चा भरने से पहले रोड शो के जरिए पार्टी की तरफ से समर्थकों को लुभाने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा खबर है कि राहुल गांधी के रोड शो और पर्चा भरने में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि राहुल गांधी पिछले 15 सालों से अमेठी का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. वहीं 2014 के चुनाव की तरह इस बार भी राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से है.
इससे पहले 2014 के चुनावों में स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के सामने पराजय का सामना करना पड़ा था. वहीं ये भी बाते दें कि स्मृति ईरानी 11 अप्रैल को अमेठी लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरेंगी. इससे पहले खबर थी कि स्मृति ईरानी को 17 अप्रेल को पर्चा भरना था. बता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा.