नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनमोहन सिंह वाले बयान पर अरुण जेटली की सफाई से संसद में चला आ रहा गतिरोध समाप्त तो हो गया लेकिन इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कड़ा हमला बोला है. संसद में अरुण जेटली के बयान को आधार बनाकर राहुल गांधी ने कहा, ”डियर मिस्टर जेटली- देश को ये याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि हमारे प्रधानमंत्री के कहने का कभी वो मतलब नहीं होता जो वो असल में कहते हैं या वे कभी वो नहीं कहते जो असल मतलब होता है.” इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने अरूण जेटली द्वारा राज्यसभा में पीएम मोदी पर दी गई सफाई का वीडियो भी ट्वीट किया है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने और गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हालत में सुधार होने के बाद राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं.
दरअसल, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के पालनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीमा पार से मदद ले रहे हैं. कांग्रेस से निष्काषित नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को पाकिस्तान से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि अय्यर के घर पाकिस्तानी उच्चायुक्त और वहां के पूर्व विदेश मंत्री की गुप्त मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि इस मीटिंग के बाद ही मणिशंकर ने मेरे लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में लगातार इस बयान पर माफी मांगने की मांग कर रही थी. कई दिनों से इस मामले पर चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को राज्यसभा में सफाई दी. जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह या पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की देश के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाया था और न ही उनकी ऐसी मंशा थी. यह धारणा गलत है, हम इन नेताओं के साथ-साथ भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं. राहुल गांधी ने इसी बयान को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. वित्तमंत्री अरुण जेटली के इस बेहद संक्षिप्त बयान के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा था ‘हम नेता सदन के बयान का सम्मान करते हैं. हम खुद भी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं गिराना चाहते हैं. इसलिए हम भी चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई किसी भी टिप्पणी या बयान का समर्थन नहीं करते. प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान नहीं दिया जाना चाहिए.’
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…