राहुल गांधी के पास खुद का घर तक नहीं, हाथ में महज 55 हजार कैश

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपना हलफनामा भी दाखिल किया है। राहुल गांधी के इस चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके हाथ में महज 55,000 रूपये कैश है, और बैंक में 26.25 लाख रुपये जमा है। शेयर बाजार में […]

Advertisement
राहुल गांधी के पास खुद का घर तक नहीं, हाथ में महज 55 हजार कैश

Sajid Hussain

  • April 4, 2024 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया जिसमें उन्होंने अपना हलफनामा भी दाखिल किया है। राहुल गांधी के इस चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके हाथ में महज 55,000 रूपये कैश है, और बैंक में 26.25 लाख रुपये जमा है।

शेयर बाजार में है करोड़ो का निवेश

राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, इसके अलावा उन्होंने 4,33,60,519 रुपये का निवेश, अन्य कंपनियों के शेयर में भी किया है। राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स भी हैं, और साथ ही उनका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये का निवेश हैं। उन्होंने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का भी निवेश किया हुआ है।

राहुल गांधी के पास घर नहीं

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस नेता के पास खुद का कोई घर भी नहीं है, हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो व्यावसायिक इमारत हैं, जिनकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें हैं, जिसके ज्वाइंट मालिक राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी हैं। उन्हें ये जमीन विरासत में मिली हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 2,10,13,598 रुपये है।

साल 2019 में राहुल की संपत्ति

वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में दायर हलफनामे के मुताबिक, तब उनके पास 15 करोड़ की संपत्ति थी, तब उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था। वहीं अगर अभी उनकी वर्तमान संपत्ति का आंकलन किया जाए तो पिछले 5 साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं।

यह भी पढ़े-

क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय

Advertisement