नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो एक साधारण सांसद हैं और पार्टी के कार्यकर्ता हैं। आप लोग उन्हें इतना हाईलाइट मत करिए। कांग्रेस नेता ने यह बातें शनिवार यानी 30 दिसंबर को प्रेस को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई ने शनिवार को एमपी के गुना में पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने कहा कि लोकसभा में बयान देते वक्त कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का चेहरा टीवी पर कम दिखाया जाता है तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक साधारण नेता हैं जैसे पार्टी के बाकी नेता हैं। वो कांग्रेस के एक सांसद हैं इसके अलावा कुछ नहीं हैं।
उन्होंने कहा पत्रकारों को राहुल गांधी को इतना हाईलाइट नहीं करना चाहिए। कोई जन्मों से नहीं बल्कि अपने कर्मों से बड़ा बनता है। मैं राहुल गांधी को इतना बड़ा नेता नहीं मानता हूं, आप भी मत मानिए। वह एक साधारण नेता हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप उनकी तस्वीरें दिखाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि लक्ष्मण सिंह पिछले महीने मध्य प्रदेश चुनाव में गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से भाजपा की प्रियंका पेंची को 61 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। वह पांच बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं।
ये भी पढ़ेः
Ayodhaya airport: नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट की तस्वीरें मन मोह लेंगी, देखते रह जाएंगे
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…