Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी ने मांगा अरुण जेटली का इस्तीफा, बोले- विजय माल्या से मुलाकात पर झूठ बोल रहे हैं वित्त मंत्री

राहुल गांधी ने मांगा अरुण जेटली का इस्तीफा, बोले- विजय माल्या से मुलाकात पर झूठ बोल रहे हैं वित्त मंत्री

भगोड़े विजय माल्या द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की बात को लेकर कांग्रेस केंद्र पर बुरी तरह हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं. वे जानते थे कि माल्या देश छोड़कर जाने वाला है पर उन्होंने उनके साथ साठ- गांठ की.

Advertisement
RAHUL GANDHI PRESS CONFERENCE
  • September 13, 2018 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बैंकों का पैसा लेकर देश छोड़कर भागे विजय माल्या की वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की बात पर राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है. माल्या के इस बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरु कर दिया है. बुधवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए माल्या के बयान के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली का इस्तीफा मांगा था.  मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस की. 

राहुल के साथ कांफ्रेस में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने दावा किया कि मैंने साल 2016 में 1 मार्च को संसद के सेंट्रल हॉल में वित्त मंत्री विजय माल्या और अरुण जेटली के बीच की मुलाकात को देखा था. उन्होंने कहा कि जब 3 मार्च 2016 को विजय माल्या के विदेश भागने की खबर छपी तो मेरा रिएक्शन यही था कि 2 दिन पहले ही तो वह अरुण जेटली से मिले थे दोनों के बीच बैठकर 15 से 20 मिनट बात हुई थी.

इसपर राहुल गांधी बोले ‘ मेरा पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं. भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं, लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया. क्यों?’ राहुल ने कहा कि अरुण जेटली ने हर मीटिंग पर ब्लॉग लिखा लेकिन मैं यह नहीं जानता कि इस मुलाकात पर कोई ब्लॉग क्यों नहीं लिखा. वित्त मंत्री कहते हैं कि उन्होंने माल्या से कुछ ही शब्द बोले. जो कि झूठ है.’

बता दें कि विजय माल्या ने बुधवार कहा कि जाने से पहले अरुण जेटली जी मैंने से संसद में मुलाकात की. इसके अलावा राहुल ने कहा कि बीजेपी ने राफेल और माल्या को लेकर झूठ बोला है. अरुण जेटली जानते थे की बैंक के साथ फ्राड करने वाले माल्या देश छोड़ कर भागने वाले हैं. उन्होंने माल्या के साथ सांठ-गांठ की.

विजय माल्या का बड़ा खुलासा, कहा- देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था

BJP Congress Fights Over Vijay Mallya LIVE: विजय माल्या के दोस्त मददगार पर कांग्रेस और बीजेपी में बढ़ा झगड़ा

Tags

Advertisement