नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं पिछले 4 महीने में उन्हें 4 बार बड़े झटके लग चुके हैं जहां पहले सूरत की निचली अदालत ने चार साल पुराने मामले में उन्हें दोषी करार करते हुए दो साल की सजा सुनाई. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई जहां तीसरी बार सेशन कोर्ट से भी झटका खाने के बाद आज हाई कोर्ट ने भी राहुल गांधी की याचिका ख़ारिज कर दी है और उनकी दो साल की सजा को बरकरार रखा है.
शुक्रवार सुबह गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका को ख़ारिज करते हुए फैसला सुनाया. इसके बाद राहुल गांधी की बहन और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है. राहुल गांधी के खिलाफ आए हाईकोर्ट के इस फैसले पर प्रियंका गांधी लिखती हैं, ‘राहुल गांधी इस अहंकारी सत्ता के सामने सत्य और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए।’
वह आगे लिखती हैं, अहंकारी सत्ता सच को दबाने के लिए हर हथकंडे आजमा रही है, जनता के हितों से जुड़े सवालों से भटकाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, छल, कपट: सब अपना रही है। लेकिन, सत्य, सत्याग्रह, जनता की ताकत के सामने न तो सत्ता का अहंकार ज्यादा दिन टिकेगा और न ही सच्चाई पर झूठ का परदा। राहुल गांधी जी ने इस अहंकारी सत्ता के सामने जनता के हितों से जुड़े सवालों की ज्योति जलाकर रखी है।
अपने इस ट्वीट के आखिर में प्रियंका गांधी ने लिखा, इसके लिए वे हर कीमत चुकाने को तैयार हैं और तमाम हमलों व अहंकारी भाजपा सरकार के हथकंडों के बावजूद एक सच्चे देशप्रेमी की तरह जनता से जुड़े सवालों को उठाने से पीछे नहीं हटे हैं। जनता का दर्द बांटने के कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं। अंत में उन्होंने ‘सत्य की जीत होगी,जनता की आवाज जीतेगी।’ कहकर अपने ट्वीट को ख़त्म किया. बता दें, हाईकोर्ट के फैसले से राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं जहां उनके लिए लोकसभा चुनाव की राह कठिन दिखाई दे रही है.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…