Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी की ताजपोशी की शुरू हुई तैयारियां, चुनावी प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी

राहुल गांधी की ताजपोशी की शुरू हुई तैयारियां, चुनावी प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी

5 दिसंबर को नामांकन पत्रों के बाद इसी दिन साढ़े तीन बजे तक वैध नामांकनों की सूची घोषित कर दी जाएगा. मीडिया के अनुसार कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ही एकमात्र उम्मीदवार हो सकते हैं. और इसी दिन यानी 5 दिसंबर को ही अगले पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनके नाम का ऐलान हो सकता है. यदि कोई और प्रयाक्षी होगा तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव 16 दिसंबर को होंगे.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • December 1, 2017 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल गुजरात चुनावों में व्यस्त चल रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो जाना, कांग्रेस के लिए आने वाले चुनावों की दशा-दिशा ही बदल कर रख दी है. दूसरी तरफ इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने की कवायद भी तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए होने वाली चुनावी प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामंकन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर 3 बजे तक है.

मीडिया के अनुसार 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों के बाद इसी दिन साढ़े तीन बजे तक वैध नामांकनों की सूची घोषित कर दी जाएगा. मीडिया के अनुसार कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ही एकमात्र उम्मीदवार हो सकते हैं. और इसी दिन यानी 5 दिसंबर को ही अगले पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनके नाम का ऐलान हो सकता है. यदि कोई और प्रयाक्षी होगा तो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव 16 दिसंबर को होंगे. इन चुनावों के नतीजे 19 दिसबंर को आएंगे. 19 दिसबंर को औपचारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. बता दें पार्टी के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 दिसंबर को नांमकन पत्र भरेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की कमान राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के पास है. सोनिया गांधी के अलावा कोई भी नेता किसी भी पार्टी का अध्यक्ष पद पर इतने सालों तक नहीं रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के लिए कोई अन्य दावेदारी नहीं होगी. चुनावों की गहमागहमी में कांग्रेस पार्टी की कमान जल्द किसी और के हाथों में सौंपी जाने वाली है.

यूपी निकाय चुनाव नतीजे: अमेठी में कांग्रेस की हार पर ट्विटरबाजों ने जमकर लिए मजे, पढ़ें मजेदार कमेंट्स 

Amethi civic polls results 2017: बीजेपी ने कांग्रेस को उसी के गढ़ में चटाई धूल, राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में खिला कमल  

https://youtu.be/KMfUAOQXQqs

Tags

Advertisement