Advertisement

Rahul Gandhi: राहुल की सजा को लेकर कांग्रेस ने निकाला सड़क से लेकर संसद तक मोर्चा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को लेकर सड़क से संसद तक मोर्चा निकाला है. आज शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने विजय चौक तक हल्लाबोल दिया. भाजपा ने ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाकर मोर्चा निकाला तो वहीं कांग्रेस ने सरकारी एजेंसियों के इस्तेमाल का दांव चला. इस मामले पर कांग्रेस के […]

Advertisement
Rahul Gandhi: राहुल की सजा को लेकर कांग्रेस ने निकाला सड़क से लेकर संसद तक मोर्चा
  • March 24, 2023 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को लेकर सड़क से संसद तक मोर्चा निकाला है. आज शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने विजय चौक तक हल्लाबोल दिया. भाजपा ने ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाकर मोर्चा निकाला तो वहीं कांग्रेस ने सरकारी एजेंसियों के इस्तेमाल का दांव चला. इस मामले पर कांग्रेस के साथ 13 विपक्षी दल भी शामिल हैं.

मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ आए फैसले को कांग्रेस अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की तैयारी कर हमला कर चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई छेद दी है. लेकिन इसके साथ-साथ वह 13 विपक्षी दलों को साथ लेकर इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर आ गई है. इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने राजधानी दिल्ली में मोर्चा निकाल दिया है.

जानिए पूरा मामला

राहुल गांधी ने साल 2019 के आम चुनावों से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि क्यों सभी चोरों का उपनाम मोदी ही होता है ? राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद भाजपा के विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने कोर्ट में याचिका दर्ज की थी।

 

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement