Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रेस कॉंफ्रेंस, नए तेवर में नजर आए युवराज, PC की 10 बड़ी बातें

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रेस कॉंफ्रेंस, नए तेवर में नजर आए युवराज, PC की 10 बड़ी बातें

कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राहुल गांधी गुजरात के अहमदाबाद में पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए. कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में राहुल ने पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. इस दौरान राहुल बदले-बदले से नजर आए यानी राहुल के नए तेवर यह झलकाने के लिए काफी थे कि वह पूरी तैयारी से पत्रकारों से मुखातिब होने के मूड से आए हैं.

Advertisement
Rahul gandhi
  • December 12, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः राहुल गांधी कांग्रेस के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं. 16 दिसंबर को उन्हें कांग्रेस नेता और रिटर्निंग ऑफिसर मुलापल्ली रामचंद्रन की ओर से प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में पहली बार पत्रकारों के सवालों का सामना किया. पत्रकारों से मुखातिब होने के दौरान वह आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. राहुल ने प्रेस कॉंफ्रेंस में नोटबंदी, जीएसटी, गुजरात की समस्याओं से जुड़े कई मुद्दों को उठाया और उन पर कांग्रेस का पक्ष रखा. जानें, राहुल गांधी की प्रेस कॉंफ्रेंस की 10 बड़ी बातें:

1- राहुल ने पीसी की शुरूआत करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव से पहले नर्मदा के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही लेकिन वह पलट गए और फिर ओबीसी, विकास यात्रा की बात करने लगे. बीजेपी अपनी पोजिशन मेंटेन नहीं कर पाई और यही वजह है कि बीजेपी चुनाव प्रचार में विकास की बात करने के बजाय कांग्रेस पर हमला बोल रही है.

2- राहुल ने आगे कहा कि पहले पीएम मोदी भ्रष्टाचार की बात करते थे. जय शाह का मामला सामने आया, राफेल डील सामने आई. इस पर पीएम मोदी नहीं बोलते. किसानों के बारे में अब वह नहीं बोलते. मोदी, सीएम रुपाणी, बीजेपी सब का यही हाल है. गुजरात चुनाव का पहला राउंड हो गया है, हम चुनाव जीत रहे हैं.

3- राहुल गांधी ने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान वह कई मंदिर गए. उन्होंने गुजरात की खुशहाली और जनता के लिए सुनहरा भविष्य मांगा. उन्होंने मांगा, प्रदेश के युवाओं को, किसानों को अच्छा भविष्य मिले. गुजरात में मेरे मंदिर जाने पर बीजेपी ने स्टोरी बनाई. मैं उत्तराखंड में भी गया था. अक्सर केदारनाथ जाता रहता हूं. केदारनाथ गुजरात में है क्या?

4- राहुल ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स करार दिया. राहुल ने कहा कि जीएसटी की वजह से देश के खासकर गुजरात के कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है. कारोबारियों के पास से उनका 50 प्रतिशत पैसा गायब हो गया है. 8 नवंबर, 2016 यानी नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को यह दूसरा बड़ा झटका दिया.

5- राहुल ने पीसी में बैलेंस डेवलपमेंट की बात पर भी जोर दिया. राहुल ने कहा, एक तरफ सरकार कंपनियों को सस्ता कर्ज देती है, किसान बिजली मांगता है तो सिर्फ रात को देते हैं. कांग्रेस हर वर्ग को बैलेंस तरीके से आगे बढ़ाना चाहती है. कांग्रेस का फोकस किसान कर्ज माफी, सरदार पटेल हेल्थ कार्ड बैंकिंग सिस्टम पर है. कांग्रेस गुजरात के हर वर्ग के सपोर्ट में है.

6- राहुल ने संविदा पर तैनात कर्मचारियों की तनख्वाह पर भी बात की. उन्होंने कहा, फिक्स पे की जो बात है, मुझे टच हुआ. गुजरात की एक टीचर रोते हुए कहती हैं कि महंगाई बढ़ रही है, मगर मेरी सैलरी नहीं बढ़ रही है. कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारियों को हम परमानेंट करेंगे. जो भी फैसला लेंगे, हम गुजरात की जनता की आवाज सुनकर लेंगे.

7- उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर भी राहुल ने पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया. राहुल ने कहा,एक उद्योगपति पर 45 हजार करोड़ का कर्जा है, आपने उसे कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया? सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में सीएससी से पूछा जाना चाहिए. पेरिस में डील कर ली, क्या आपने कैबिनेट से पूछा, उन्हें भरोसे में लिया? आपके खेल को पूरा गुजरात समझ गया है.

8- कांग्रेस ने 70 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया है. कपास के किसानों से पूछ लीजिए. ये हमारा रिकॉर्ड है. हम हवा में नहीं बोल रहे हैं. जब हम बोनस की बात कर रहे हैं. हमने किया है. मोदी जी ने लंबे वादे किए, 15 लाख का वादा किया, 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की, मेक इन इंडिया की सच्चाई आज सबके सामने है.

9- पीएम मोदी रैलियों में मेरे बारे में अपशब्द कहते हैं, मुझे मालूम है लेकिन मैं उनके बारे में ऐसी बातें नहीं कहूंगा, क्योंकि वो हमारे देश के, हमारे प्रधानमंत्री हैं. मणिशंकर अय्यर ने जो बोला उस पर आपने एक्शन देख लिया. मैं कुछ भी ऐसा टॉलरेट नहीं करूंगा. पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के बारे में बातें कीं, वह भी स्वीकार नहीं. मनमोहन सिंह भी पीएम रहे हैं. उन्होंने काम किया है, कुर्बानी दी है.

10- राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के सवाल पर कहा कि चुनाव नैरेटिव मुद्दों पर जीता जाता है. किसी भी चुनाव को देखें, जिसका नैरेटिव बदलता नहीं, वह जीतता है. अगर बीजेपी को देखें तो वह नैरेटिव इश्यू पर खेल ही नहीं पा रहे हैं. मोदी जी अधिकतर रैलियों में अपने बारे में बोल रहे हैं, गंभीर मुद्दों जिनमें वह पिछड़े हुए हैं उनसे ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

मनमोहन सिंह का PM पर पलटवार, मीटिंग में गुजरात चुनाव नहीं बल्कि भारत-पाक के रिश्तों पर हुई थी चर्चा

Tags

Advertisement