चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी का दावा, गुजरात में चल रही है कांग्रेस की लहर

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी घबराई हुई है.

Advertisement
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी का दावा, गुजरात में चल रही है कांग्रेस की लहर

Aanchal Pandey

  • December 12, 2017 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस की लहर चल रही है. अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है और हमें जीत का पूरा भरोसा है. पिछले 22 सालों में पीएम मोदी और सीएम विजय रूपाणी ने केवल 5-10 लोगों के लिए ही एक तरफा विकास किया है. लोगों को उनके अधिकारों से वंचित खा गया. उन्होंने पीएम मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान पर कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री है उसके बाद भी उन्होंने मनमोहन सिंह के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया वह अस्वीकार्य हैं.

उन्होंने पीएम मोदी के सी-प्लेन से यात्रा करने पर सवाल करते हुए कहा कि ‘मोदी जी अगर सी-प्लेन में उड़ना चाहते हैं तो कुछ गलत नहीं है, अच्छी बात है, लेकिन एक डिस्ट्रेक्शन है, असली सवाल है 22 साल में जनता के लिए क्या किया? उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के लोग बहुत होशियार हैं, वह भी देख रहे हैं कि पीएम मोदी आजकल रैलियों में किसानों और भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर पीएम ने चुप्पी साध रखी है, साथ ही कहा कि जय शाह पर पीएम चुप क्यों है.

उनके मंदिर जाने को गुजरात चुनाव से जोड़ने पर उन्होंने कहा कि, ‘जब भी मैं मंदिर जाता हूं, गुजरात के सुनहरे भविष्य व राज्य के विकास की कामना करता हूं, तो क्या मंदिर जाना गलत है. उन्होंने कहा कि मुझे जहां मौका मिलता है वहां मंदिर जाता हूं, केदारनाथ भी गया था, वो क्या गुजरात में है. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में जीत का भरोसा है. वहीं नोटबंदी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नता को झटके पर झटके दिए, पहले आठ नंवबर को नोटबंदी और फिर जीएसटी लेकर आए. उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर का जबाव- मणिशंकर अय्यर के घर दावत पर नहीं हुई गुजरात चुनाव पर बात

गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल का PM पर तंज, विकास तो लंका में भी हुआ था लेकिन अहंकार में जल गई

 

Tags

Advertisement