नई दिल्ली: आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े दावे किए। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा है। उन्होंने कहा कि सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है। बता दें कि राहुल दिल्ली […]
नई दिल्ली: आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े दावे किए। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा है। उन्होंने कहा कि सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है। बता दें कि राहुल दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा। सबक यह था कि बीजेपी ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है और हमें अपना पक्ष रखने कीा मौका नहीं देती है। उन्होंने कहा कि यही पैंतरा हमने कर्नाटक में अपनाया और हम उसी की तरह चुनाव लड़े। हमने उन्हें अपना पक्ष रखने का समय ही नहीं दिया।
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, यह सब लोग जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी व्यवसायी से पूछिए कि अगर वो किसी विपक्षी दल का समर्थन करते हैं तो उनके साथ क्या होता है।
राहुल ने कहा कि अब हम एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के विचार की रक्षा करने के लिए लड़ रहे हैं और इसलिए हमने अपना नाम इंडिया रखा है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि अभी हम शायद तेलंगाना में जीत रहे हैं। हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत रहे हैं। इसके अलावा, हम राजस्थान में भी जीत के बहुत नजदीक हैं। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम जीतने में सफल होंगे।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है। देश में मुख्य मुद्दे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और निचली जाति, ओबीसी व आदिवासी समुदायों के प्रति हो रहा अन्याय है। बता दें कि इसी साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में भी एक साल से कम का वक्त बचा है।