Rahul Gandhi Challenges PM Narendra Modi: संसद भवन के बाहर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद भवन में एचएएल को दिए ऑर्डर को लेकर झूठ बोला और पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में आने से डरते हैं.
नई दिल्ली. राफेल सौदे पर सोमवार को लोकसभा में जमकर हंगामा मचा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम को 15 मिनट बहस करने की चुनौती दी और कहा कि चौकीदार ने ही चोरी कराई है. राहुल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, रक्षा मंत्री और पीएम मोदी सिर्फ यह बताएं कि क्या एयरफोर्स और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों ने राफेल डील में आपके दखल का विरोध किया था? जवाब सिर्फ हां या ना में दें.
राहुल ने कहा, रक्षा मंत्री ने पहले कहा था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए गए. हमने उसे चुनौती दी. आज उन्होंनेकहा कि 26,570 करोड़ रुपये एचएएल को दिए गए. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार की रणनीति यही थी कि एचएएल को कमजोर किया जाए, उसे पैसा न दिया जाए और भारत की सामरिक क्षमता को नष्ट कर ‘तोहफा’ अनिल अंबानी को दिया गया. राहुल ने कहा कि कांग्रेस एचएएल को बचाने की कोशिश कर रही है और वह आम जनता के 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को देने नहीं देगी.
Rahul Gandhi: Today Nirmala Sitharaman lied in parliament.I'm again requesting the Defence minister and PM Modi to answer "did Air Force and Defence ministry senior officers object to your interference in Rafale deal?" Please answer in a "Yes or No." pic.twitter.com/BcbPCucPeS
— ANI (@ANI) January 7, 2019
Congress President Rahul Gandhi: Defence Minister had earlier said that Rs 1 lakh crore were given to HAL, we challenged that ,and today she said that Rs 26,570.80 crore were given to HAL, Nirmala Sitharaman Ji lied in the Parliament. pic.twitter.com/ZBWKv5A5IA
— ANI (@ANI) January 7, 2019
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को भी लेपेटे में लिया. राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने लोकसभा में झूठ बोला है. उन्होंने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. बता दें कि राफेल डील के मामले में राहुल गांधी कई बार मोदी सरकार पर हमला कर चुके हैं. इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार से राफेल डील पर चार सवाल पूछे थे.
Nirmala Sitharaman on HAL: एचएएल विवाद पर बोलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण- सभी सवाल गलत और भ्रामक