देश-प्रदेश

CWC की मीटिंग में कांग्रेस ने बनाई 300 सीटें जीतने की रणनीति, राहुल गांधी बोले- दबे-कुचले लोगों की लड़ाई लड़ें पार्टी कार्यकर्ता

नई दिल्लीः अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में शासित मोदी सरकार को मात देने के लिए और कांग्रेस की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी सहित कई बड़े नेता कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमें उन लोगों तर पहुंचना होगा जो कांग्रेस के लिए वोट नहीं करते और उनका विश्वास जीतना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दबे-कुचले लोगों के लिए लड़ाई लड़नी होगी. 

बता दें कि बतौर अध्यक्ष कांग्रेस का पदभार संभालने के बाद ये CWC की पहली बैठक थी . बैठक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शक्ति सिंह गोहिल और रमेश चोन्नीतला ने कहा कि हमें गठबंधन जरूर करना चाहिए लेकिन गठबंधन के केंद्र मे कांग्रेस का ही रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन का चेहरा राहुल गांधी को ही बनाया जाना चाहिए.

सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जनार्दन दि्वेदी नहीं पहुंचे. उन्हें सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. राहुल गांधी ने पहले उनका नाम बैठक में शामिल होने वाले लोगों से हटा दिया था.रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में देश के विकास से जुड़ें कई महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे कृषि, युवा, अर्थव्यवस्था, आंतरिक औऱ बाहरी सुरक्षा, एससी/ एसटी/ओबीसी और महिलाओं पर चर्चा हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा कि देश को कैसे आगे ले जाया जाए.

बैठक में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि गठबंधन इस बात पर निर्भर करेगा कि राष्ट्रीय नेतृत्व हमें कहां ले जाता है. उन्होंने कहा कि वह जहां भी ले जाएगा हमे जाएंगे, लोग अब कांग्रेस पर भरोसा जताने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिदंबरम ने बैठक में कहा कि कांग्रेस 12 प्रदेशों में मजबूत थी. उन्होंने अपनी सीटों को 150 तक बढ़ा सकते हैं. कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन काफी अहम रहेगा.

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम राहुल गांधी को आश्वस्त करते हैं कि भारत की सामाजिक समरसता और आर्थिक विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी.मीटिंग में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम आने वाले चुनाव में गठबंधन बनाने को कारगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं साथ राहुल गांधी के प्रयासों में हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने लोगों को इस खतरनाक सरकार से बचाना है.

इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया गांधी ने देश के वंचितों और गरीबों में पनप रही डर की भावनाओं के बारे में सतर्क किया. जिससे पता चलता है कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी की खुद की तारीफ और जुमलेबाजी को देश के विकास के खिलाफ बताया. 

सोनियाी गांधी ने आरएसएस की संगठनात्मक और वित्तीय शक्ति से निपटने के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होने के लिए कहा.वहीं रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने विकास की कोई ठोस नीति बनाने की बजाय पीएम मोदी के जुमले और खुद की तारीफ करने वाली रणनीति को खारिज कर दिया है.

 

बता दें कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी को एक नया रूप दिया गया है. बीते मार्च में कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थीं. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी और साथ ही मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी के गले मिलन पर मुंबई कांग्रेस का नया पोस्टर जारी, नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे चुनाव

राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी को जवाब, फ्रांस 32 जगुआर फाइटर प्लेन भारत को फ्री में देने वाला है

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

वह एक प्यारी… शादी से पहले शोभिता के होने वाले ससुर ने उसकी जमकर की तारीफ

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…

10 minutes ago

केवल 14 दिनों के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में होंगे जबरदस्त बदलाव, देख कर खुशी से हो जाएंगे पागल

नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…

15 minutes ago

कोई भी रत्न पहनने से पहले जान ले ये जरूरी नियम, वरना हो सकता है उल्टा असर

ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…

19 minutes ago

ऑडियो फेक हैं, बिटकॉइन आरोप पर भड़की सुप्रिया सुले , BJP पर ठोका मानहानि केस

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…

21 minutes ago

वोटिंग के बीच आगबबूला अखिलेश ने गिनाए भ्रष्ट अफसरों के नाम, बोले- BJP का सिंहासन हिल गया

अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…

22 minutes ago

‘पूरा चेहरा खराब’… एक्सीडेंट के बाद ऐसी है एक्ट्रेस कश्मीरा शाह की हालत

नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…

36 minutes ago