नई दिल्ली: कांग्रेस के बड़े नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमल नाथ ने शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना की. बता दें, कमल नाथ ने राहुल गांधी के नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि (राहुल) न केवल 2024 के लोकसभा के चुनावों में विपक्ष का चेहरा नहीं है, बल्कि आने वाले समय में पीएम पद का चेहरा भी हो सकते हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में कमल नाथ ने कहा कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं बल्कि जनता की राजनीति भी करते हैं. ऐसे नेता को देश की जनता खुद ही राजगद्दी पर बैठा देती है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गाँधी लोकसभा के अगले चुनावों में विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं तो कमल नाथ ने कहा, 2024 के चुनावों के मामले में, राहुल गाँधी न केवल विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि पीएम पद का चेहरा भी हो सकते हैं.
उनका कहना है कि ‘दुनिया के इतिहास में किसी भी व्यक्ति ने 3,500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा नहीं की है। भारत देश के लिए जितनी शहादत गाँधी परिवार ने दी उतनी किसी परिवार ने नहीं दी। कमलनाथ ने कहा- राहुल गांधी सत्ता की राजनीति नहीं करते। वह जनता की राजनीति करते हैं और जो जनता की राजनीति करता है जनता स्वत: ही उसे गद्दी पर बिठा देती है।
• एमपी को लेकर किया ये दावा
हाल-फिलहाल के दिनों में यह पहली बार है जब कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने कहा है कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे। उन्होंने यह भी कहा, ‘राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान समेत दिल्ली दोनों में मशहूर हो रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में न केवल कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया बल्कि आम जनता और विशेष रूप से युवाओं ने भी काफी हद तक भाग लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…