नई दिल्ली. Rahul Gandhi Burj Khalifa video: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 जनवरी और 12 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाने वाले हैं. उनकी यात्रा के पहले, दुबई में बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है. इस वीडियो में जो दिखाई दे रहा है कि उसके मुताबिक राहुल गांधी के सम्मान में बुर्ज खलीफा को सजाया गया. साथ ही लाइट शो के दौरान उनकी तस्वीर दिखाई गई.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और इस वीडियो पर कमेंट की भरमार आ गई है. टीम राहुल गांधी फेसबुक पेज पर शेयर किए करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि राहुल गांधी के स्वागत में दुबई स्तिथ विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के लाइट शो के दौरान उनकी तस्वीर. 11 जनवरी को राहुल दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की अंतरराष्ट्रीय चमक शुरू. इस वीडियो को अब तक 1k लाइक मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो को 484 लोग अब तक शेयर कर चुके हैं.
ये वीडियो डॉक्टरेट है. इसे Biugo नाम के एक फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप के जरिए बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी 11 जनवरी को दुबई अवश्य जा रहे हैं लेकिन उनकी तस्वीर बुर्ज खलीफा पर नहीं नजर आई है. फेसबुक पर जितने भी विडियो शेयर की गईं है सबके दाईं तरफ ऊपर की साइड में Biugo लिखा है.
इस बात से यह पता चलता है कि इस वीडियो को ऐप का इस्तेमाल कर बनाया गया है. Biugo ऐप में बुर्ज खलीफा के टैंपलेट का इस्तेमाल किया है. जिसकी सहायता से यह फोटो बनाई गई है.
आज, 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा तुला राशि में स्वाति और विशाखा नक्षत्र से गुजर…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…