नई दिल्ली। पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा उठाया है। बता दें , राहुल गांधी ने कहा, देश के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति जमा है।उन्होंने आगे कहा कि देश में 21 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। मिली जानकारी के मुताबिक , भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को पहले किया जाना था लेकिन यात्रा में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह की मौत की वजह से टाल दिया गया था।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सुरक्षा में चूक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि , “कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी , वह तो मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित भी था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं बोलते है। यात्रा में ऐसा होता अक्सर ऐसा होता रहता है। ” कांग्रेस नेता ने कहा कि “भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल करती है। इसके अलावा सभी संस्थाओं पर उनका दवाब बना हुआ है , चाहें वे चुनाव आयोग हो , नौकरशाही हो या न्यायपालिका सब पर उनका कब्जा है। जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं रही है। अब लड़ाई भारत की कई संस्थाओं और विपक्ष के बीच हो रही है। “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “मैं आरएसएस के ऑफिस में कभी नहीं जा पाऊंगा, उनको मेरा गला काटना पड़ेगा.”
जानकरी के मुताबिक , राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। लेकिन , राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बताया कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन भी किया है।
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में कहा था, “सीआरपीएफ की ओर से प्रतिक्रिया आई है जिसके खिलाफ हम चिंता जाता रहे है। यह अस्वीकार्य है, क्योंकि इससे यह मुद्दा हल नहीं होगा.” इससे पहले, एक पत्र में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण में भी सुरक्षा उल्लंघन का आरोप भी लगा चुकी है।
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…