Rahul Gandhi को क्यों नहीं लगती सर्दी? जानिए कम या ज़्यादा ठंड लगने के पीछे का गणित

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर #rahulgandhi और #tshirt एक साथ ट्रेंड कर रहा है.इसके पीछे का कारण भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में भी कांग्रेस सांसद का हाफ स्लीव टीशर्ट में घूमना है. इन दिनों उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है जहां लोग हीटर, अलाव के बिना एक पल भी नहीं रह पा रहे हैं. ऐसे में किसी के लिए ठंड ना लगना कैसे संभव है? आइये जानते हैं एक्सपर्ट की राय.

ठंड क्यों लगती है?

जब हमारे शरीर का ताप आसपास के तापमान से अधिक होता है तो हमारे शरीर से हीट निकलती है. इस वजह से हमारे शरीर का ताप कम हो जाता है जो हमें ठंड का एहसास करवाता है. आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोगों को ठंड कम लगती है या कहें कि नहीं लगती. ऐसा क्यों है? दरअसल इसका एक नही बल्कि कई कारण हैं.

– ठंड सहने की आदत

-फिज़िकल एक्टिविटी की वजह से मेटाबोलिज्म अच्छा होना।
-छोटी हाइट की वजह से भी ठंड का कम एहसास होता है. दरअसल शरीर की छोटी बनावट होने पर मसल्स से एन्वायर्नमेंट में कम हीट यानी गर्माहट रिलीज होती है।
बॉडी फैट अधिक होने पर भी शरीर की गर्माहट बाहर नही जा पाती।
जिन लोगों के फाइबर में एल्फा एक्टिनिक प्रोटीन 3 की कमी होती है उन्हें भी कम ठंड लगती है.

हो रही है चर्चा

मालूम हो इस समय राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा कन्याकुमारी से दिल्ली पहुँच चुकी है. जहां बीते दिनों उन्होंने यात्रा के दौरान केवल हाफ स्लीव टी शर्ट में पद यात्रा की. इसे देखने के बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Cold intolerancecongress leader rahul gandhiHigh body temperatureHypothermia Symptoms and causesMedical conditionsPhysical activityrahul gandhi t shirtRahul Gandhi को क्यों नहीं लगती सर्दी? जानिए कम या ज़्यादा ठंड लगने के पीछे का गणितSecret Of Rahul Gandhi's Energy
विज्ञापन