विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी काफी दिनों बाद कुर्ते में दिखे, संसद में PM मोदी संग की कदमताल

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी आज अलग अंदाज में दिखे. स्पीकर चुनाव में शामिल होने के लिए जब वे संसद पहुंचे तो उन्होंने हमेशा की तरह टी-शर्ट और पैंट नहीं बल्कि कुर्ता पहना हुआ था. इस दौरान उनकी दाढ़ी भी ट्रीम दिखी. इसके बाद ओम बिड़ला के स्पीकर बनने के […]

Advertisement
विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी काफी दिनों बाद कुर्ते में दिखे, संसद में PM मोदी संग की कदमताल

Vaibhav Mishra

  • June 26, 2024 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी आज अलग अंदाज में दिखे. स्पीकर चुनाव में शामिल होने के लिए जब वे संसद पहुंचे तो उन्होंने हमेशा की तरह टी-शर्ट और पैंट नहीं बल्कि कुर्ता पहना हुआ था. इस दौरान उनकी दाढ़ी भी ट्रीम दिखी. इसके बाद ओम बिड़ला के स्पीकर बनने के बाद राहुल उन्हें पीएम मोदी के साथ स्पीकर वाली कुर्सी पर बिठाने भी गए. इस दौरान राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी संग कदमताल करते हुए देखे गए.

पहली बार संभालेंगे संवैधानिक पद

बता दें कि 5वीं बार सांसदी का चुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे. कांग्रेस ने मंगलवार (25 जून) को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया है. मालूम हो कि राहुल कांग्रेस पार्टी के महासचिव, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तो पार्टी के अलावा किसी और पद की जिम्मेदारी नहीं निभाई है.

माता-पिता रह चुके हैं विपक्ष के नेता

गौरतलब है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता के पद पर रहने वाले गांधी फैमिली के तीसरे मेंबर होंगे. इससे पहले उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1989 से 90 तक और उनकी मां सोनिया गांधी 1999 से 2004 तक इस पद को संभाल चुकी हैं. बता दें कि राहुल ने लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीट- वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया. अब वे यूपी की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर ली सांसद पद की शपथ, कहा- जय हिंद, जय संविधान

Advertisement