कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को चारों तरफ से मिल रहे बधाई संदेश, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली. इस दौरान पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल रहा, कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया और लोकगीत गए.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को चारों तरफ से मिल रहे बधाई संदेश, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

Aanchal Pandey

  • December 16, 2017 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया. राहुल गांधी 11 दिसंबर को अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. कांग्रेस पार्टी की आज से नए युग की शुरुआत चुकी है. राहुल गांधी ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद अपना पहला भाषण दिया. जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि वह एक अच्छे पार्टी अध्यक्ष साबित होंगे. वह देश आज देश में चल रही चुनौतियों का सामना करेंगे और उनसे निपटने में मदद करेंगे.

सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली. इस दौरान पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल रहा, कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया और लोकगीत गए. राहुल गांधी के आवास व कांग्रेस हेड क्वार्टर के बाहर जश्न का माहौल है. अलग-अलग राज्यों के समर्थक नृत्य व दूसरे कार्यक्रम करके अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं. दूर-दूर से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राहुल गांधी को बधाई और आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं राहुल को अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद देती हूं. मैं एक मां के तौर पर राहुल की तारीफ नहीं करना चाहती. मुझे राहुल की सहनशीलता पर गर्व है जिससे वे निडर और साहसी बने हैं. सोनिया गांधी ने कहा कि राजनीति में आने पर राहुल ने ऐसे भयंकर व्यक्तिगत हमले का सामना किया जिसने उसे और निडर इंसान बनाया है.

राहुल गांधी की ताजपोशीः भावुक हुईं सोनिया गांधी, कहा- राजीव जी की हत्या के बाद जैसे मेरा सहारा ही छिन गया

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए बोले राहुल गांधी-आज मूल्यों को कुचला जा रहा है

Tags

Advertisement