नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने के बाद उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई है. उन्हें चार साल पुराने मोदी सरनेम मामले में गुरुवार को सूरत जिला अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी. विवादित भाषण पर सजा मिलने के एक दिन बाद उनकी संसदीय सदस्यता भी […]
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2 साल की सजा मिलने के बाद उनकी संसदीय सदस्यता रद्द कर दी गई है. उन्हें चार साल पुराने मोदी सरनेम मामले में गुरुवार को सूरत जिला अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी. विवादित भाषण पर सजा मिलने के एक दिन बाद उनकी संसदीय सदस्यता भी रद्द कर दी गई. राहुल गांधी की सदस्यता जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है जहां कांग्रेस में आक्रोश देखा जा सकता है. फैसला आने के बाद कांग्रेस ने आज (24 मार्च) शाम पांच बजे पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है. बता दें, कोर्ट के फैसले के बाद जनप्रतिनिधि कानून की धारा 8 के तहत लोकसभा सचिवालय की ओर से ये फैसला लिया गया है.
We've called a meeting of our senior party leaders at the party office at 5pm today. In the meeting, we will formulate our strategy as to how to proceed forward: Congress president Mallikarjun Kharge
— ANI (@ANI) March 24, 2023
वहीं राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए। वह आगे कहते हैं कि जो सच बोलते रहेंगे उन्हें वे(बीजेपी) रखना नहीं चाहती है. लेकिन हम जेपीसी की मांग इसी तरह जारी रखेंगे जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र को बचाने के लिए हम जेल भी जाएंगे. बता दें, इस समय राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं उन्हें सजा वाले दिन ही सूरत कोर्ट ने 30 दिन की जमानत दे दी थी.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार के दिन एक प्रेस ब्रीफिंग की थी। इस दौरान वो पत्रकारों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि. क्या गुटेरेस भारत के लोकतंत्र को लेकर चिंतित हैं तो हक ने बताया कि, ‘ मै ये कह सकता हूं कि राहुल गांधी के मामले में जो रिपोर्ट आई है, वो उससे अवगत हूं। हमें पता है कि उनकी पार्टी कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करनेकी योजना बना रही है। फिलहाल मै इस मामले में इतना ही कह सकता हूं। ‘
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज रद्द कर दी गई। गुरुवार को सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल को सच बोलने की सजा मिली है।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’