नई दिल्ली. भारतीय राजनीति में राहुल गांधी का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे बीजेपी शासित राज्यों पर कांग्रेस की विजय पताका लहराकर राहुल गांधी ने खुद को विपक्ष का नेता नंबर 1 साबित कर दिया है. लेकिन अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी बड़ी चुनौती बन गए हैं. पीएम की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा है. लेकिन राहुल वहां भी मोदी को ‘चैन की सांस’ लेने नहीं दे रहे हैं. फिलहाल नरेंद्र मोदी के ट्विटर पर 44.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं राहुल गांधी के 8.08 मिलियन.
लेकिन बावजूद इसके पिछले एक वर्ष में राहुल गांधी सोशल मीडिया पर धाक जमाने में कामयाब रहे हैं. जहां पीएम नरेंद्र मोदी नई परियोजनाओं, कूटनीति के अलावा अन्य मुद्दों को ट्वीट में लिखते हैं, वहीं राहुल गांधी रोजगार और किसान के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसना नहीं भूलते. भले ही पीएम राहुल के मुकाबले काफी ज्यादा ट्वीट करते हों लेकिन ट्वीट्स एंगेजमेंट्स के मामले में राहुल उनसे बीस साबित हो रहे हैं.
तेजी से बढ़ा राहुल का दबदबा: राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाले एक साल से ज्यादा हो चुका है और सोशल मीडिया पर उनका ग्राफ बेहद तेजी से ऊपर चढ़ा है. हालांकि विरोधियों का यह भी कहना है कि इसके लिए राहुल गांधी के खेमे ने पीआर टीम की मदद ली है. वहीं कांग्रेसी इसे पिछले एक साल में राहुल की लोकप्रियता और सक्रियता में इजाफा बता रहे हैं.
पीएम मोदी पर सीधा हमला: राहुल गांधी अकसर तीन मुद्दों पर बात कहते हैं. उनके ट्वीट में नौकरियों, किसान और पीएम मोदी का जिक्र जरूर होता है. उन्होंने ट्विट्स के जरिए पिछले एक साल में पीएम पर जमकर हमला बोला है. 2017 की शुरुआत से अब तक राहुल ने करीब 1,381 ट्वीट किए हैं, जिसमें 104 में पीएम मोदी का जिक्र है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…