नई दिल्लीः मोदी सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के बाद शुक्रवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उनके साथ विपक्षी दलों के कई नेता भी वहां मौजूद थे. ईवीएम से जुड़े सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह सोमवार को चुनाव आयोग को ईवीएम से जुड़े दस्तावेज सौपेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव राफेल मुद्दे, मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थानों पर हमला करने समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर लड़ा जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीबीआई, कैग समेत कई संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया है और वे लगातार इन संस्थाओं पर हमले कर रहे हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पूजींपतियों के 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा माफ कर देती है, लेकिन किसानों की भलाई के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपने दोस्त अनिल अंबानी को नरेंद्र मोदी 30 हजार करोड़ रुपये देते हैं, लेकिन उनके पास आम आदमी को देने के लिए पैसे नहीं हैं.
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसान, मजदूरों और मध्यम वर्गों को खुश करने की कोशिश की है. उन्होंने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर यानी 8 बीघा से कम जमीन है, उन्हें हर महीने 500 यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं वित्त मंत्री ने आयकर में छूट की भी घोषणा की है.
Jewar Airport foundation: 25 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट का कर सकते हैं शिलान्यास
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…
देर रात मंजीत नाम का युवक पिस्टल लेकर लड़की के घर पहुंचा और लड़की के…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के एक भंडारे में…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन…