Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राफेल डीलः पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- सौदे की कीमत न बताने का मतलब घोटाला है

राफेल डीलः पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- सौदे की कीमत न बताने का मतलब घोटाला है

फ्रांस के साथ हुई राफेल डील की जानकारी सार्वजनिक ना करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाए हैं . रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह कहते हुए जानकारी देने से मना कर दिया था ये दो देशों की सरकार के बीच का सौदा है.

Advertisement
  • February 6, 2018 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. फ्रांस के साथ हुई राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री खर्चे का ब्योरा नहीं देतीं, तो इसका मतलब क्या है? इसका एक ही मतलब है कि ये एक घोटाला है. मोदी जी पैरिस गए थे. उन्होंने डील बदल दी. सारा देश ये बात जानता है.

बता दें फ्रांस के साथ हुई डील रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा था कि राफेल सौदा दो देशों की सरकारों के बीच का सौदा है. इससे संबंधित जानकारी प्रकट नहीं की जा सकती. साथ ही रक्षामंत्री ने कहा था कि इस सौदे में कोई भी सार्वजनिक या निजी कंपनी शामिल नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राफेल को लेकर हमला बोला हो.

इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष मोदी सरकार पर कई बार निशाना साध चुके हैं. कांग्रेस 36 लड़ाकू विमान की खरीद में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगा चुकी है. कांग्रेस का दावा है कि इस सौदे में पहले की 126 लड़ाकू विमानों (एमएमआरसीए) की खरीद के सौदे से ज्यादा कीमत अदा की गई है. इसके साथ ही, पूर्व के सौदे में कई विमान भारत में तैयार करने की शर्त भी शामिल थी.

यह भी पढ़ें- Exclusive Interview: अमित शाह ने कसा राहुल पर तंज, कहा- गुजरात की बजाय अमेठी में घूम लेते तो सीट बच जाती

कांग्रेस के प्रचार को मिलेगी नई धार, राहुल गांधी ने प्रवीण चक्रवर्ती को नियुक्त किया डाटा एनालिटिक्स हेड

 

 

 

Tags

Advertisement