Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi in Odisha: ओडिशा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने गरीब जनता का पैसा छीनकर कुछ कारोबारियों को दे दिया और सीएम नवीन पटनायक मोदी के रिमोट कंट्रोल से चलते हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर हमला बोला. कालाहांडी जिले के भवानीपटना में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम पटनायक ”लोगों की जमीने छीनकर अपने कारोबारी दोस्तों को दे देते हैं”. राहुल ने सीएम पटनायक पीएम नरेंद्र मोदी के रिमोट कंट्रोल से चलते हैं.
गांधी ने कहा, ”पीएम मोदी ने आपको राफेल (घोटाला) दिया, हम आपको न्यूनतम आय की गारंटी देंगे…दुनिया की कोई ताकत हमें गरीबों को न्यूनतम आय देने से नहीं रोक सकती. यह 15 लाख रुपये और दो करोड़ नौकरियां देने जैसा वादा नहीं है.” अपने चिर-परिचित अंदाज में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ”चौकीदार चोर है और नवीन पटनायक चौकीदार से रिमोट से चलते हैं.” जो भी चौकीदार पटनायक से करने को कहते हैं, वह मान जाते हैं.
राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत ओडिया भाषा में की. उन्होंने कहा, बजट में उन्होंने (बीजेपी) ने दावा किया कि उन्होंने किसानों को फायदा पहुंचाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है. लेकिन असल में उन्होंने किसान के परिवार को 3.5 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन दिया है. यानी 17 रुपये प्रति दिन. राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने 3.5 रुपये किसानों को दिए लेकिन 15-20 कारोबारी दोस्तों के 3.5 लाख करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया.
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses Public Meeting at Bhawanipatna, Odisha. #ParivartanSankalpSamavesh https://t.co/IX56ItgWj4
— Congress (@INCIndia) February 6, 2019
हमने MNREGA दिया और यूपीए कार्यकाल में उस पर हर साल 35000 करोड़ रुपये खर्च आता था. पीएम मोदी ने 10 मनरेगा स्कीमों का पैसा अपने दोस्तों की जेब में डाल दिया. राहुल ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार ने यूपीए सरकार की सभी स्कीमों को बर्बाद कर दिया. राहुल ने कहा, हमने मनरेगा दिया, मोदी ने बर्बाद कर दिया. हमने आरटीआई दिया, उन्होंने उसे भी नष्ट कर दिया. हमने आपको जो भी दिया. उन्होंने नष्ट कर दिया.