Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi Covid 19: भाजपा सरकार को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में लॉकडाउन के चारों चरण फेल हो गए. राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों में कोरोना वायरस के कंट्रोल में होने की बात कही थी लेकिन 60 दिन बाद भी कोरोना रफ्तार से बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की लॉकडाउन योजना फेल हो गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों में कोरोना वायरस के कंट्रोल में होने की बात कही थी लेकिन 60 दिन बाद भी कोरोना रफ्तार से बढ़ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के चार चरण विफल होने के बाद वे सरकार से सवाल पूछना चाहते हैं कि कोविड 19 को लेकर आगे के लिए रणनीति क्या होगी. सरकार मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था करेगी, एमएसएमई को कैसे खड़ा करेंगे?
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कोरोना काल में चौथी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि सरकार जीडीपी के 10 फीसदी को आर्थिक पैकेज के रूप में देने का दावा करती है मगर असल में 1 प्रतिशत ही मिला है. राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार राज्य सरकारों की मदद नहीं करेगी तो कोरोना से लड़ नहीं पाएंगे. वहीं बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह परेशानी तो कोरोना से पहले भी थी बस इसमें ये नया एलिमेंट जुड़ गया है. लोगों के काम- धंधे बंद हो गए.
राहुल ने आगे कहा कि इसी वजह से कांग्रेस छोटे उद्योगों को पैसे देने की मांग कर रही है. अगर सरकार ये कदम नहीं उठाती है तो भविष्य में इसका परिणाम आत्मघाती होगा. राहुल गांधी ने कहा कि उनका काम सरकार को समय पर आगाह करना है.
दो महीने पहले लॉक्डाउन लागू करते समय PM ने कहा था कि 21 दिनों में Corona के ख़िलाफ़ जंग जीतेंगे।आज 60 से ज़्यादा दिन बीत चुके हैं और रोज़ मरीज़ों की संख्या ज़बरदस्त तेज़ी से बढ़ रही है।लॉक्डाउन इस वाइरस को हरा नहीं पाया है।मेरा सरकार से सीधा सवाल है- अब आगे क्या योजना है? pic.twitter.com/NULQsX92Pj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2020
कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनके कुछ जानकार पॉलिसीमेकर्स का मानना है कि सरकार सोचना है कि अगर गरीब लोगों में ज्यादा पैसा बांट दिया गया तो बाहर देशों में भारत की रेटिंग खराब हो जाएगी. राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान की इमेज बाहर नहीं बनती, हिंदुस्तान के अंदर बनती है. राहुल ने कहा कि देश की शक्ति की रक्षा करने की जरूरत है जिसके लिए 50 प्रतिशत लोगों को डायरेक्ट कैश देना होगा. हर महीने साढ़े सात रुपए देना होगा.