नई दिल्लीः राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद से देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां एक तरफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोल रही हैं वहीं केंद्र सरकार भी इन आरोपों झूठा करार दे विपक्ष पर पलटवार करने में भी पीछे नहीं है. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने ट्वीटर के वीडियो ट्वीट पर पीएम पर हमला बोला है, इस बार उन्होंने पीएम को कमांडर इन थीफ बताया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राफेल डील के बारे में समझाया जा रहा है. वीडियो में मौजूद शख्स कह रहा है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल डील के बारे में भारत सरकार की ओर से अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम सुझाया गया था और उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले भी इस मुद्दे को लेकर जोरदार हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कई बार ट्वीट कर पीएम के खिलाफ मोर्चा खोला. वहीं दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी कांग्रेस चीफ ने पीएम मोदी पर जोरदार निशाना साधा था. राहुल गांधी ने इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राफेल डील पर ओलांद के खुलासे पर जवाब देने की मांग की थी. राहुल गांधी के अलावा आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस मुद्दे को लेकर पीएम पर हमला बोल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी और अखिलेश यादव बोले- राफेल डील मामले में जेपीसी जांच कराए नरेंद्र मोदी सरकार
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…