राफेल डील पर वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- यही है भारत के कमांडर इन थीफ की सच्चाई

राहुल गांधी ने एक बार फिर एक वीडियो के जरिए राफेल डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. ट्वीटर पर उन्होंने एक विदेशी मीडिया का वीडियो शेयर किया है जिसमें मौजूद शख्स राफेल डील के बारे में बात कर रहा है और बता रहा है कि कैसे भारत सरकार ने राफेल डील के लिए अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम सजेस्ट किया जिस पर ओलांद से कहा था कि हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वीडियो में इस डील को पूरी तरह से भ्रष्टाचार बताया गया है साथ ही पीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. जिस वीडियो को शेयर कर राहुल गांधी ने लिखा कि ये इंडिया के कमांडर इन थीफ के बारे में सच्चाई है जिस पर दुख है.

Advertisement
राफेल डील पर वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- यही है भारत के कमांडर इन थीफ की सच्चाई

Aanchal Pandey

  • September 24, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद से देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. जहां एक तरफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोल रही हैं वहीं केंद्र सरकार भी इन आरोपों झूठा करार दे विपक्ष पर पलटवार करने में भी पीछे नहीं है. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. इस बार उन्होंने ट्वीटर के वीडियो ट्वीट पर पीएम पर हमला बोला है, इस बार उन्होंने पीएम को कमांडर इन थीफ बताया है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राफेल डील के बारे में समझाया जा रहा है. वीडियो में मौजूद शख्स कह रहा है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल डील के बारे में भारत सरकार की ओर से अंबानी की कंपनी रिलायंस का नाम सुझाया गया था और उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. 

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले भी इस मुद्दे को लेकर जोरदार हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कई बार ट्वीट कर पीएम के खिलाफ मोर्चा खोला. वहीं दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी कांग्रेस चीफ ने पीएम मोदी पर जोरदार निशाना साधा था. राहुल गांधी ने इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए राफेल डील पर ओलांद के खुलासे पर जवाब देने की मांग की थी. राहुल गांधी के अलावा आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस मुद्दे को लेकर पीएम पर हमला बोल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी और अखिलेश यादव बोले- राफेल डील मामले में जेपीसी जांच कराए नरेंद्र मोदी सरकार

राफेल डील: फ्रांस्वा ओलांद और कांग्रेस पर बरसे अरुण जेटली, कहा- विरोधाभासी है पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति का बयान

 

 

Tags

Advertisement