Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद बोले राहुल गांधी, धाक जमाने के लिए लोगों में डर पैदा करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद बोले राहुल गांधी, धाक जमाने के लिए लोगों में डर पैदा करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

शुक्रवार को सदन में मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम को गले लगा लिया था. जिसके बाद राहुल ने एक बार फिर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि पीएम अपनी धाक जमाने के लिए घृणा, गुस्सा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमे पता है कि राष्ट्रनिर्माण केवल प्रेम से ही किया जा सकता है.

Advertisement
rahul gandhi slams Narendra Modi
  • July 21, 2018 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर एक बार जोरदार हमला बोला. उन्होंने शुक्रवार को सदन में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर ट्वीट किया. राहुल ने लिखा कि पीएम मोदी घृणा, डर और गुस्से के जरिए वह धाक जमाना चाहते हैं. वह इस तरह से अपनी सत्ता चलाना चाहते हैं. 

लेकिन हम ये साबित करेंगे राष्ट्रनिर्माण केवल प्यार औऱ करुणा के जरिए ही हो सकता है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव की बहस के दौरान राहुल गांंधी रोजगार से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. लेकिन भाषण खत्म होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाकर सबको चौंका दिया था. खुद पीएम मोदी भी राहुल के गले लगाने से अचंभे में पड़ गए थे.

सदन में राहुल गांधी के हमले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बखूबी जबाव दिया था. उन्होंने राहुल गांधी को नामदार कहते हुए उन पर निशाना साधा था साथ ही खुद को कामदार बताया था. सर्जिकल स्ट्राइक पर उठे सवालों ने पीएम मोदी ने कहा था कि आपको गालियां देनी है को मोदी मौजूद है, आपकी सारी गालियां सुनने को तैयार है. लेकिन जो देश के जवान मर-मिटने के लिए निकले हैं कम से कम उन्हें गालियां मत दीजिए. बता दें कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक करार दिया था. जिसके जवाब में मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. 

यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले- अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस ने दिखाया राजनीतिक दिवालियापन

अविश्वास प्रस्तावः संसद में बोले PM नरेंद्र मोदी- विपक्ष के सदस्यों में मैंने जो देखा वो अहंकार था

 

Tags

Advertisement