नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरी चरण के मतदान से पहले पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो 2014 के चुनाव में आइडिया लेकर आए थे, उसे कांग्रेस पार्टी ने खत्म कर दिया है. अब बीजेपी चुनाव हारने जा रही है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कई बार पीएम मोदी को से भ्रष्टाचार और राफेल डील के मुद्दे पर आमने-सामने बहस करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने पिछले पांच सालों में बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर काम नहीं किया. यही कारण है कि देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है. दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के आखिरी घंटों में कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा.
वहीं मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए पिछले पांच सालों में किसानों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी कर किसानों को फायदा दिया. अब कांग्रेस पार्टी न्याय योजना का आइडिया लेकर आई है जिससे देश के गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. जबकि नरेंद्र मोदी पांच साल पहले आए और उन्हें बहुत सारे अवसर मिले. यदि वे बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर काम करते तो अच्छा होता. हालांकि राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि यदि यूपीए सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा, उन्होंने कहा कि इसके बारे में 23 मई को जनता ही फैसला लेगी.
नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं उसका हम सम्मान करते हैं. उनका मकसद भी मोदी को हराना है. यूपी में कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा पर लड़ रही है लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने केरल, कर्नाटक, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, तमिलनाडु जैसे राज्यों में गठबंधन किया ही है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया, हालांकि पश्चिम बंगाल में बिगड़ते राजनीतिक माहौल को देखते हुए चुनाव आयोग ने एक दिन पहले गुरुवार को ही आखिरी चरण के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…