Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी घंटे में प्रेस कॉन्फेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो 2014 में आइडिया लेकर आए थे उसे कांग्रेस पार्टी ने खत्म कर दिया है. अब जनता ने मन बना लिया और बीजेपी चुनाव हार रही है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी, राफेल डील और किसानों के मुद्दों पर प्रहार किए और कहा कि पिछले पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरी चरण के मतदान से पहले पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जो 2014 के चुनाव में आइडिया लेकर आए थे, उसे कांग्रेस पार्टी ने खत्म कर दिया है. अब बीजेपी चुनाव हारने जा रही है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कई बार पीएम मोदी को से भ्रष्टाचार और राफेल डील के मुद्दे पर आमने-सामने बहस करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने पिछले पांच सालों में बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर काम नहीं किया. यही कारण है कि देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है. दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के आखिरी घंटों में कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा.
वहीं मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए पिछले पांच सालों में किसानों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी कर किसानों को फायदा दिया. अब कांग्रेस पार्टी न्याय योजना का आइडिया लेकर आई है जिससे देश के गरीबों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. जबकि नरेंद्र मोदी पांच साल पहले आए और उन्हें बहुत सारे अवसर मिले. यदि वे बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर काम करते तो अच्छा होता. हालांकि राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि यदि यूपीए सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा, उन्होंने कहा कि इसके बारे में 23 मई को जनता ही फैसला लेगी.
हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था; हमारे पास सिर्फ "सच्चाई" थी और सच्चाई जीतेगी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#ModiHaiTohGodseHai pic.twitter.com/Qxwp0hmZAe
— Congress (@INCIndia) May 17, 2019
नई दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं उसका हम सम्मान करते हैं. उनका मकसद भी मोदी को हराना है. यूपी में कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा पर लड़ रही है लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने केरल, कर्नाटक, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, तमिलनाडु जैसे राज्यों में गठबंधन किया ही है.
Mr. Modi had a huge opportunity. I would have liked to see him moving the country forward. He lost sight of the real picture, people chose him to give country a vision, but he chose to abuse our vision: Congress President @RahulGandhi #ModiHaiTohGodseHai pic.twitter.com/Qwcvj2N3kr
— Congress (@INCIndia) May 17, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया, हालांकि पश्चिम बंगाल में बिगड़ते राजनीतिक माहौल को देखते हुए चुनाव आयोग ने एक दिन पहले गुरुवार को ही आखिरी चरण के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.