नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी ने लिखा, कांग्रेस पार्टी असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को नींद से जगाने में कामयाब हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी अब भी सो रहे हैं. हम उन्हें भी जगा देंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों भूपेश बघेल और कमलनाथ ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया. इसके बाद मंगलवार को गुजरात की विजय रुपाणी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का 650 करोड़ रुपये का बिजली का बिल माफ कर दिया था.
वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी किसानों के 600 करोड़ का कर्ज माफ करने का ऐलान किया. माना जा रहा है कि किसानों को लुभाने के लिए कांग्रेस की देखा-देखी बीजेपी भी यही दांव खेल रही है. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने के बाद राहुल गांधी के हौसले बुलंद हैं.
मंगलवार को राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब तक वह किसानों का कर्जमाफ नहीं कर देते तब तक उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे. संसद के बाहर राहुल ने कहा था कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है. नोटबंदी गरीबों से पैसे लेकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबियों को देने के लिए की गई थी.
इसके अलावा राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राफेल सौदे पर बहस से भागने का आरोप भी लगाया. राहुल ने कहा, आप कहते हैं कि बातचीत होनी चाहिए तो फिर भाग क्यों रहे हैं. सामने आई और हमें व देश को राफेल डील के बारे में बताइए. किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया. राहुल ने कहा कि राफेल सौदे की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…