मालदा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी ने लोगों से वादे तो किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. राहुल गांधी ने ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच समानताएं भी बताईं. उन्होंने कहा, बनर्जी और मोदी ने लोगों से झूठे वादे किए. राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित कर रहे थे.
विपक्षी पार्टियों के बीच महागठबंधन की बातचीत के बाद यह पहली बार है, जब राहुल गांधी ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है. इतना ही नहीं, सीबीआई से टकराव के बाद राहुल ने ममता बनर्जी की मेगा रैली को भी समर्थन दिया था, जिसमें विपक्ष के 20 नेता शामिल हुए थे.
रैली में राहुल ने कहा, ”क्या युवाओं को रोजगार मिला? क्या किसानों को मदद मिली? एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं, दूसरी ओर ममता बनर्जी लोगों से झूठे वादे करती हैं लेकिन होता कुछ नहीं”. राहुल ने आगे कहा, ”आपने बरसों सीपीएम का शासन देखा, फिर ममता बनर्जी को चुना. अत्याचार सीपीएम के शासन में भी होता था और ममता बनर्जी सरकार में भी हो रहा है. तब सरकार पार्टी के लिए चलती थी. अब एक शख्स के लिए चलती है.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी पार्टी में किसी से सलाह नहीं करतीं. वही करती हैं जो उनके मन में आता है. उन्होंने कहा, ”आपको डरने की जरूरत नहीं. केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद देखेंगे, हम क्या कर सकते हैं.” राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, पीएम पूरे दिन झूठ बोलते हैं. वह नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे भगौड़ों के चौकीदार हैं. कांग्रेस देश को एकजुट रखने के लिए लड़ रही है. लोकसभा चुनाव कांग्रेस और बीजेपी-आरएसएस की विचारधाराओं के बीच लड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…