नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोज सोनी को संघ लोक सेवा आयोग-यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक-एक कर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है. सोनी की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने यूपीएससी को नया नाम देते हुए इसे यूनियन प्रचारक संघ कमीशन करार दिया और कहा कि सरकार अच्छे संस्थानों को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा- “यूनियन प्रचारक संघ आयोग.” उन्होंने कहा कि एक-एक कर संस्थाओं को खत्म कर संविधान को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी का नया अध्यक्ष मनोज सोनी को बनाए जाने की खबर को पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी का कहना है कि सोनी भाजपा-आरएसएस के नजदीकी हैं.
इससे पहले, रविवार को राहुल गांधी ने दावा किया था कि सरकार की लापरवाही के चलते ही कोरोना महामारी के दौरान 40 लाख भारतीयों ने अपनी जान गंवाई. साथ ही उन्होंने सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को एक बार फिर से उठाया है. राहुल ने ट्विटर पर विदेशी मीडिया द्वारा दी गई खबर साझा की, जिसमें दावा किया गया था कि भारत दुनियाभर में कोविड से हुई मौत के आंकड़े सार्वजनिक करने के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रयासों में बाधा डालता रहा है.
यह भी पढ़ें:
स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…