राहुल ने सिंगापुर में छात्रों से बातचीत के दौरान जब राहुल से सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बारे में पूछा गया तो राहुल ने कहा कि जहां लोग इंसाफ के लिए न्यायपालिका के पास जाते हैं वहां पहली बार चार जज इंसाफ के लिए लोगों के पास आए.
नई दिल्ली. पांच दिनों के लिए सिंगापुर और मलेशिया के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर में भारतीय मूल के सीईओ समूह से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने वहां भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को अमन और शांति की जरा भी परवाह नहीं है क्योंकि वह सिर्फ ध्रवीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति भारत के लिए खतरनाक है.
बता दें कि सिंगापुर में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल जब वहां पधारे तो युवा प्रशंसक वहां हाथों में उनके नाम का पोस्टर लिए खड़े थे. पहुंचकर छात्रों से बातचीत के दौरान जब राहुल से सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बारे में पूछा गया तो राहुल ने कहा कि जहां लोग इंसाफ के लिए न्यायपालिका के पास जाते हैं वहां पहली बार चार जज इंसाफ के लिए लोगों के पास आए. इसके अलावा राहुल ने कहा कि संभव है कि यहां बैठे आपमें से कई लोग हमारे द्वारा बनाए गए आईआईटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के कारण यहां हैं. राहुल ने कहा कि ’हमने इस विचार को अस्वीकार कर दिया कि आप एक अरब लोगों को एक साथ लेकर एक लोकतांत्रिक रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकते है. महात्मा गांधी द्वारा कल्पना किया गया भारत वह था, जहां हर कोई अपने धर्म, जाति और भाषा के आधार पर घर जैसा महसूस करता था. उस विचार को अब चुनौती दी जा रही है.’
Congress President Rahul Gandhi met with Indian-origin CEOs of companies in Singapore and discussed a range of issues including jobs, investments and the prevalent economic conditions. pic.twitter.com/CNFTGOgf46
— ANI (@ANI) March 8, 2018
खबर है कि राहुल 9 मार्च को सिंगापुर के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. वहीं गुरुवार यानि आज राहुल गांधी की मुलाकात सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से भी होगी. सिंगापुर की यात्रा खत्म करने के बाद राहुल मलेशिया जाएंगे. 10 मार्च को उनकी मुलाकात मलेशिया के प्रधानमंत्री होगी नजीब रजाब से होगी.
मेघालय में NPP- BJP गठबंधन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कोनराड संगमा होंगे नए सीएम
त्रिपुरा में किला फतह करने बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी, डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत