अखिलेश संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा- BJP ने झूठे वादे किए

लखनऊ/नई दिल्ली। Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। ये चुनाव लोकतंत्र तथा संविधान को बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया।

क्या बोले राहुल?

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये चुनाव विचारधारा की लड़ाई का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आरएसएस तथा भाजपा है, जो लोकतांत्रिक सिस्टम को खत्म करने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र को बचाने में लगा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई समेत चुनाव में कई बड़े मुद्दे हैं, मगर बीजेपी 24 घंटे मुद्दों से भटकाने का प्रयास करती रहती है।

अखिलेश की बीजेपी पर हमला

वहीं, अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की शुरुआत राम नवमी की बधाई देते हुए की। उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। अकिलेश ने कहा कि पश्चिम से चलने वाली हवा पूरे यूपी तथा देश का माहौल बदल देगी। उन्होंने दाा किया कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन भाजपा का सफाया करेगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि किसान दुखी हैं, भाजपा के वादे झूठे। न किसान की आय दुगुनी हुई और न तो रोजगार मिला। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है, उसे भी अपने साथ भाजपा कर रही है।

यह भी पढ़ें-

X पर अकाउंट बनाने के लिए लगेंगे पैसे, Elon Musk ने किया बड़ा बदलाव

Tags

akhilesh yadavBreaking Newscongresshindi newsIndia News In Hindilok sabha electionRahul Gandhiup newsuttar pradesh
विज्ञापन