नई दिल्ली। बजरंग पूनिया के बाद अब शनिवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया। विनेश ने शनिवार (30 दिसंबर) को अपना पुरस्कार लौटा दिया। इसके एक दिन बाद अब रविवार (31 दिसंबर) को इस मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। […]
नई दिल्ली। बजरंग पूनिया के बाद अब शनिवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया। विनेश ने शनिवार (30 दिसंबर) को अपना पुरस्कार लौटा दिया। इसके एक दिन बाद अब रविवार (31 दिसंबर) को इस मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने से रोकने के बाद विनेश फोगाट ने दोनों पुरस्कार कर्तव्य पथ पर सड़क पे रख दिए थे।
राहुल गांधी ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके लिए बाद में है। आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत, इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से ज्यादा हो गई है? उन्होंने आगे लिखा कि पीएम राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देखकर पीड़ा होती है।
वहीं, पुरस्कार लौटाने से पहले एक्स पर पोस्ट किए गए अपने पत्र में विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा था, प्रधानमंत्री जी मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले एक वर्ष में जिस हाल में हूं ये बताने के लिए आपको पत्र लिख रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि क्या हम महिला खिलाड़ी सरकार के विज्ञापनों पर ही छपने के लिए बनी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बजरंग पुनिया ने भी अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया था।