नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हो रही है. जिसे राजनीतिक गलियारों में काफी अहम माना जा रहा है. इस मीटिंग में बिहार के बड़े 15 नेता शिरकत कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बिहार के नेताओं को राहुल गांधी व कांग्रेस को सलाह दी है कि उन्हें महागठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को भी शामिल करना चाहिए.
सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि बिहार के नेताओं ने कहा कि काफी समय से नीतीश कुमार केंद्र सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं और उनके कई संकेतों के बाद महसूस किया जा सकता है, जदयू और भाजपा के बीच कुछ विरोधाभासी बयानों के मामले को भी दरकिनार नहीं करना चाहिए. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस पर मुद्दे पर बात करनी चाहिए. कांग्रेस ने यह तक कह डाला कि अगर नीतीश बीजेपी का साथ छोड़ देते हैं तो उनके लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं.
वहीं कांग्रेस के सासंद रंजीत रंजन ने कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. हम चाहते हैं कि नीतीश गठबंधन में शामिल हो जाएं. बता दें ये बयान उस समय आया जब बीजेपी और जेडीयू के बीच में लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर खटपट चल रही है. दोनों दलों के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. बताते चलें कि राहुल गांधी इस मीटिंग में एक एक नेता से पर्सनली मिल रहे हैं.
VIDEO: उच्च जाति के लोगों के कुएं में नहाने गए दो दलित बच्चों को नंगा कर बुरी तरह पीटा
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…