नीतीश कुमार को महागठबंधन में लाने की तैयारी में कांग्रेस, कहा- सुबह का भूला शाम को लौटे तो उसे भूला नहीं कहते

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश की मीटिंग चल रही है. इस बीच खबरें हैं कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल करने क लिए भी बातचीत चल रही है. बीजेपी-जेडीयू के बीच में लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर खटपट चल रही है. दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

Advertisement
नीतीश कुमार को महागठबंधन में लाने की तैयारी में कांग्रेस, कहा- सुबह का भूला शाम को लौटे तो उसे भूला नहीं कहते

Aanchal Pandey

  • June 18, 2018 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हो रही है. जिसे राजनीतिक गलियारों में काफी अहम माना जा रहा है. इस मीटिंग में बिहार के बड़े 15 नेता शिरकत कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बिहार के नेताओं को राहुल गांधी व कांग्रेस को सलाह दी है कि उन्हें महागठबंधन में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को भी शामिल करना चाहिए.

सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि बिहार के नेताओं ने कहा कि काफी समय से नीतीश कुमार केंद्र सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं और उनके कई संकेतों के बाद महसूस किया जा सकता है, जदयू और भाजपा के बीच कुछ विरोधाभासी बयानों के मामले को भी दरकिनार नहीं करना चाहिए. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस पर मुद्दे पर बात करनी चाहिए. कांग्रेस ने यह तक कह डाला कि अगर नीतीश बीजेपी का साथ छोड़ देते हैं तो उनके लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं.

वहीं कांग्रेस के सासंद रंजीत रंजन ने कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. हम चाहते हैं कि नीतीश गठबंधन में शामिल हो जाएं. बता दें ये बयान उस समय आया जब बीजेपी और जेडीयू के बीच में लोकसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर खटपट चल रही है. दोनों दलों के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. बताते चलें कि राहुल गांधी इस मीटिंग में एक एक नेता से पर्सनली मिल रहे हैं.

VIDEO: उच्च जाति के लोगों के कुएं में नहाने गए दो दलित बच्चों को नंगा कर बुरी तरह पीटा

2019 के रण में कन्नौज और मैनपुरी से उतरेंगे अखिलेश और मुलायम सिंह यादव, डिंपल नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

Tags

Advertisement