Rahul Gandhi Assets: राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केरल की वायनाड सीट से नामांकन भरने के दौरान अपनी संपत्ति का भी ब्यौरा दिया. राहुल ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार पिछले पांच सालों में राहुल की संपति 9.4 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है.
नई दिल्ली: काग्रेंस चीफ राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केरल की वायनाड सीट से नामांकन भरने के दौरान अपनी संपत्ति का भी ब्यौरा दिया. इस दौरान पता चला है कि पिछले पांच सालों में राहुल की संपत्ति 9.4 करोेड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ तक हो चुकी है. राहुल ने खुद एक एफिडेविट में इस बात की जानकारी साझा की है. राहुल ने जो जानकारी दी है उसमें यह भी साफ है कि उनके पास खुद कि एक कार भी नहीं हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि 72 लाख कई बैंकों से उन्होंने लोन लिया है.
गांधी ने 5,80,58,799 रुपये की अचल संपत्ति और 10,08,18,284 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, उनकी कुल संपत्ति 15,88,77,083 रुपये है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने अपने हलफनामे में घोषणा की है कि उनके खिलाफ पांच मामले लंबित थे. हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ दो मामले महाराष्ट्र और एक-एक झारखंड, असम और नई दिल्ली में दर्ज हैं.
राहुल के पास कैश-इन-हैंड के रूप में 40,000 रुपये हैं, उनके पास विभिन्न बैंकों में जमा राशि के रूप में 17.93 लाख रुपये हैं. गांधी ने म्यूचुअल फंड में विभिन्न कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयरों में 5.19 करोड़ रुपये का निवेश किया है हुआ है. इन सभी संपत्ति में 333.3 ग्राम सोना भी शामिल है. अपने हलफनामें में राहुल ने कहा कहा कि उन्होंने दिल्ली के सुल्तानपुर गाँव में विरासत में मिले खेत में अपना हिस्सा बनाना जारी रखा है. हलफनामे से यह भी पता चलता है कि गांधी के गुरुग्राम में दो कार्यालय स्थान भी हैं.
राहुल ने अपनी इनकम सोर्स के बारे में भी पूरी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी आय का स्रोत सांसद का वेतन, रॉयल्टी आय, आय, बांड से ब्याज, लाभांश और म्यूचुअल फंड से होती है. इसके साथ ही राहुल ने अपनी शिक्षा की भी पूरी जानकारी इस हलफनामें में दर्ज की.