नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपनी बात रखी। इस दौरान अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। वायनाड सांसद ने कहा है कि गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच क्या रिश्ता है ये सबको पता होना चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि हर बिजनेस अडानी को ही […]
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपनी बात रखी। इस दौरान अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। वायनाड सांसद ने कहा है कि गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी के बीच क्या रिश्ता है ये सबको पता होना चाहिए। राहुल ने आगे कहा कि हर बिजनेस अडानी को ही क्यों मिल जाता है।
राहुल गांधी ने कहा कि नियम बदलकर अडानी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। बिना अनुभव के एयरपोर्ट का काम नहीं मिलता, फिर अडानी को क्यों दिया गया। डिफेंस क्षेत्र में अडानी के पास जीरो अनुभव है, फिर भी उन्हें काम दिया गया। हर बिजनेस में अडानी का नाम सामने आता है। मेरे पास सभी सबूत हैं, मैं उसे सबके सामने पेश करूंगा।
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने आदिवासियों के दुख दर्द को सुना। इस वक्त आदिवासियों से जमीन छीनी जा रही है। युवाओं से नौकरी के बारे में पूछने पर पता चला कि वे बेरोजगार हैं। पदयात्रा के दौरान किसानों ने पीएम-बीमा योजना के तहत पैसा नहीं मिलने की भी बात कही है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा जा रहा है। रिटायर्ड अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और फिर उन्हें समाज में वापस जाने के लिए कहा जा रहा है। इससे समाज में हिंसा को बढ़ावा मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और गृह मंत्रालय से आई है, सेना से नहीं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद