नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने पहली बार जनता के बीच जाकर वोट मांगा. इस दौरान प्रियंका के साथ राहुल गांधी भी मौजूद थे. प्रियंका गांधी ने कहा मैं पहली बार अपने लिए वोट मांगने आई हूं. मुझे मौका दीजिए आपको पहचान दिलाना मेरी जिम्मेदारी है.
वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा जब हम छोटे थे तब मैं और मेरी मेरी बहन हमेशा एक दूसरे का ध्यान रखा करते थे. जब मेरे पापा नहीं रहे, तब मेरी बहन ने मेरी मां का ध्यान रखा था. मेरी बहन अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकती है. अब आप सब भी उसका परिवार है. मुझे वायनाड के लोगों से बस एक फेवर चाहिए. आप लोग मेरी बहन का ध्यान रखना. वो अपनी पूरी जान लगा देगी आप सबका ध्यान रखने के लिए.
प्रियंका गांधी ने वायनाड में आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि आपको पहचान दिलाना अब मेरी जिम्मेदारी है. मैं आपके परिवार का हिस्सा बनने आई हूं. आप मुझे जरूर बताएं कि आप लोग किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं. मैं आप सब के घर आऊंगी समस्या जानने के लिए. यह मेरी नई शुरूआत है और आप सब मेरे मार्गदर्शक है.
सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी वायनाड में वाम मोर्चा के उम्मीदवार होंगे. CPI की राज्य परिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बता दें सीपीआई महासचिव डी. राजा की पत्नी एनी राजा लोकसभा चुनाव में वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थीं. मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़े:अमेरिका आज सिर धुनेगा, रूस में एक टेबल पर होंगे एशिया के दो ताकतवर नेता!
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बुशरा बीबी का एक…
पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन पर भारी पडे.…
बिहार का सोनपुर मेला न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। इस…
दिलजीत दोसांझ का आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है।…