नई दिल्ली. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी सजग नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने 2018 मे कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए डेटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के नए हेड की नियुक्ति की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने इनवेस्मेंट बैंकर और टेक्नोक्रेट प्रवीण चक्रवर्ती को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
प्रवीण चक्रवर्ती इंडियास्पेंड के संस्थापक ट्रस्टी हैं. इसके अलावा इनवेस्टमेंट बैंक के सीईओ रहने के साथ कॉरपोरेट एनालिसिस के क्षेत्र में उन्हें व्यापक अनुभव हासिल है. पहले इस पद पर विश्वजीत सिंह थे लेकिन पिछले साल उनकी मौत होने के बाद से यह पद खाली था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया, ‘मैं प्रवीण चक्रवर्ती के नेतृत्व में डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट की घोषणा करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रहा हूं. अब बिग डाटा का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.’
बता दें कि राहुल गांधी पिछले साल दिसंबर में हुए गुजरात चुनाव के दौरान से पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया सेल समेत पार्टी के कई विभागों में बदलाव किए हैं. पार्टी की रिसर्च टीम और सोशल मीडिया यूनिट को पहले के मुकाबले दुरुस्त किया जा रहा है. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसके अलावा राहुल गांधी पार्टी के अंदर एक मजबूत ‘थिंक टैंक’ बनाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि आंकड़ों के लिए बाहरी श्रोतों पर निर्भर न रहना पड़े. राहुल गांधी ट्विटर पर भी काफी सक्रिय नजर आते हैं. वे करीब हर दिन ट्वीट कर सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
संघ प्रचारक शंकर लाल का बेतुका बयान- भैंस और जर्सी गाय का दूध पीने से बढ़ रहा अपराध
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…