Rahul Gandhi: राहुल की यात्रा में भाजपा के झंडे लेकर पहुंचे लोग, फिर क्या हुआ आगे ?

नई दिल्लीः राहुल गांधी असम के सोनितपुर में अपनी न्याय यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे थे लेकिन कि अचानक राहुल के सामने भीड़ में शामिल लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। भीड़ को आगे बढ़ता देख राहुल गांधी को उनके सुरक्षाकर्मी बस के अंदर ले जाने लगे लेकिन राहुल गांधी बस पर नहीं […]

Advertisement
Rahul Gandhi: राहुल की यात्रा में भाजपा के झंडे लेकर पहुंचे लोग, फिर क्या हुआ आगे ?

Sachin Kumar

  • January 21, 2024 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः राहुल गांधी असम के सोनितपुर में अपनी न्याय यात्रा के दौरान लोगों से मिल रहे थे लेकिन कि अचानक राहुल के सामने भीड़ में शामिल लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। भीड़ को आगे बढ़ता देख राहुल गांधी को उनके सुरक्षाकर्मी बस के अंदर ले जाने लगे लेकिन राहुल गांधी बस पर नहीं चढ़े। कांग्रेस ने दावा किया है कि यात्रा के दौरान सोनितपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला किया। कांग्रेस का कहना है कि जब कांग्रेस सांसद लोगों की एक बड़ी भीड़ की ओर बढ़े, जिसमें बीजेपी के झंडे वाले लोग भी शामिल थे।

हम किसी से नहीं डरतेः राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता लाठी लेकर हमारी बस के सामने आए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए। उन्हें लगता है कि कांग्रेस, भाजपा और आरएसएस से डर गई है , वे सपना देख रहे हैं। वे जितने चाहें उतने पोस्टर और तख्तियां फाड़ सकते हैं, हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम किसी से नहीं डरते है, हम न तो पीएम मोदी से डरते हैं और न ही असम के सीएम हिमंत से।

भीड़ ने लगाए जय श्रीराम के नारे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग सड़क पर हाथों में बीजेपी का झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा वाली बस उन लोगों के पास से गुजरी तभी वहां खड़े लोग जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा और भगवा झंडा भी था।

Advertisement