गौतम गंभीर पर जताया भरोसा, राहुल द्रविड़ का हेड-कोच को लेकर बयान

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ-अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था. हालांकि टीम इंडिया के विश्व कप जीतने के बाद सभी ने टीम के हेड-कोच राहुल द्रविड़ की खुब तारीफ की थी. इस टूर्नामेंट के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया था. राहुल द्रविड़ के बाद काफी विचार-विमर्श के बाद गौतम गंभीर को टीम के हेड-कोच के पद पर नियुक्त किया गया. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत मिली. वहीं टीम इंडिया को वनडे में हार का सामना करना पड़ा था.

गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव

राहुल ने भारतीय टीम के हेड-कोच गौतम गंभीर पर बयान देते हुए कहा, गंभीर के पास खिलाड़ी के तौर पर काफी अनुभव है. उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है.उनके पास कोचिंग का भी अनुभव है. गंभीर का अनुभव काफी काम आने वाला है. द्रविड़ ने कहा मुझे यकीन है गौतम के हेड-कोच बनने के बाद भारतीय टीम को काफी फायदा होगा.

राहुल द्रविड़ के बाद अब गंभीर पर दारोमदार

बता दें कि अभी कुछ महीने पहले रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड-कप जीता था. इस तरह भारतीय टीम ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. वहीं अगर बात करें टी-20 खिताब की इससे पहले टीम-इंडिया ने 2007 में वर्ल्ड कप जीता था. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी और उनकी कप्तानी में पहली बार आयोजित हुए पहले ही सत्र में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.17 सालों बाद रोहित के कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता और रोहित उस समय की भी विनिंग टीम का हिस्सा थे.टी-20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का हेड-कोच  कार्यकाल खत्म हो गया और गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड-कोच के पद पर नियुक्त किए गए हैं.

Also Read-Duleep Trophy: भारत-बांग्लादेश पर सबकी नजरे, इस बीच संजू सैमसन ने ला दिया तूफान

Ind v/s Ban: अश्विन ने रचा इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Tags

gautam gambhirHead Coachhindi newsinkhabarms dhonirahul dravidRohit Sharmat-20 world cup
विज्ञापन