राहुल ने विदेश में भारत को बताया बेकार, भड़के लोगों ने देशभक्ति पर उठा दिए सवाल

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता व रायबरेली सांसद राहुल गांधी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने बेरोजगारी, शिक्षा और टेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न मुद्दों पर बात की। राहुल ने पड़ोसी देश चीन की खूब तारीफ की तो भारत में मौजूद कई समस्याओं के बारे में कहा। राहुल गांधी के बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष के साथ-साथ लोगों ने भी राहुल को आड़े हाथ लिया और कहा कि विदेशी धरती पर जाकर राहुल भारत को गाली दे रहे हैं।

राहुल पर भड़के लोग

कांग्रेस के एक्स हैंडल पर शेयर किए वीडियो पर लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि विदेश में राहुल गांधी चीन का ऐसे प्रचार कर रहे हैं, जैसे उनको वहाँ से पैसे मिल रहे हैं। भारत में रोजगार की समस्या होने को लेकर एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि जिसकी पार्टी ने इतनों सालों तक देश पर शासन किया वो आज बेरोजगारी की बात कर रहा है। एक यूजर ने कमेंट्स में कहा है कि दुनिया में भी जनगणना करा दो और संपत्ति का बंटवारा भी। एक ने लिखा है कि ये दुनिया में जाकर कह रहा है कि भारत सही नहीं है, देवता सही नहीं है।

Not everywhere on the planet has an employment problem. The West has an employment problem. India has an employment problem, but there are many countries in the world that don’t really face this issue. China doesn’t have an employment problem. Vietnam doesn’t have an employment… pic.twitter.com/B94pyovD2E

— Congress (@INCIndia) September 8, 2024

अमेरिका में हैं राहुल

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अपने तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका में हैं। रविवार को वो टेक्सास के डलास पहुंचे। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से बात की। राहुल ने छात्रों के सामने भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, अपने भारत जोड़ो यात्रा की बातें रखी। इस दौरान उन्होंने भारत में रोजगार की समस्या के बारे में बोला। चीन ने अपने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया इसलिए वो आगे हैं और भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है।

 

 

ईसाई मां और पारसी बाप का बेटा देवताओं पर ज्ञान दे रहा, राहुल के अमेरिका में दिए बयान पर भारत में मचा गदर

Tags

americaChinacongressIndiaRahul Gandhi
विज्ञापन