Advertisement

Rahul Bajaj Death: उद्योगपति राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन

Rahul Bajaj Death:  नई दिल्ली, Rahul Bajaj Death:  बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को 83 साल की आयु में निधन हो गया है. बजाज पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. बता दें कि राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था. राहुल बजाज मारवाड़ी […]

Advertisement
Rahul Bajaj Death: उद्योगपति राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन
  • February 12, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Rahul Bajaj Death: 

नई दिल्ली, Rahul Bajaj Death:  बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को 83 साल की आयु में निधन हो गया है. बजाज पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. बता दें कि राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था. राहुल बजाज मारवाड़ी बिजनेसमैन परिवार से तालुक रखते थे. राहुल बजाज ने एक लंबे वक्त तक बजाज ग्रुप की अहम ज़िम्मेदारियाँ संभाली थी. साल 1965 में उन्होंने बजाज की कमान अपने हाथ में ली.

राहुल बजाज के कार्यकाल में टॉप की कंपनी बन गई थी बजाज

ये राहुल बजाज का ही कार्यकाल था, जिसमें बजाज की स्कूटर बनाने वाली कंपनी देश की टॉप की कंपनी बन गई थी. इस दौरान बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से बढ़कर 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया था. साल 2005 में राहुल ने अपने बेटे के हाथ में कंपनी की जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को कंपनी का एमडी भी बनाया था.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

Advertisement