नई दिल्ली: लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार यानी 24 जून को शुरू हुई. इसमें सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिवंगत हुए सदन के पूर्व सदस्यों और अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और कार्यवाही शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता विपक्ष राहुल गांधी ने माइक शुरू करने की मांग की तो इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि माइक का बटन उनके पास नहीं है. वहीं विपक्ष की NEET UG परीक्षा पर चर्चा की मांग पर सदन में हुए हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए रोक लगा दी गई.
वहीं राहुल गांधी के माइक शुरू करने की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं माइक बंद नहीं करता हूं, यहां कोई बटन नहीं होता. यह व्यवस्था पूर्व में भी मैं दे चुका हूं. लोकसभा अध्यक्ष की इस बात पर राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना गया कि सर माइक तो दे दीजिए. इसके बाद राहुल गांधी ने सदन में NEET UG परीक्षा का मुद्दा उठाया. इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद स्थगन प्रस्ताव नहीं दिया जाता है. मैंने यह व्यवस्था दी है जिसे बुलेटिन में भी शामिल किया गया है. इस पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में कहा कि देश के स्टूडेंट्स को हम जॉइंट मैसेज देना चाहते थे, विपक्ष और सरकार की ओर से हम उनके मुद्दे की रिस्पेक्ट करते हैं और उनके मसले पर आज पूरा दिन चर्चा करेंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने NEET पर अलग से चर्चा की अनुमति नहीं दी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि धन्यवाद चर्चा के दौरान आप इस विषय को उठाएं. इसके बाद NEET पर अलग से चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष नारेबाजी करने लगे. शोर-शराबा बढ़ते देख लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 तक के लिए रोक लगा दी.
नीतीश कुमार आज लेंगे बड़ा फैसला! बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…