नई दिल्ली. Rahul Priyanka Gandhi on Millennial Comment: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर देश में चल रहे आर्थिक संकट को छिपाने का आरोप लगाने के साथ-साथ लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप भी लगाया है. एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा कि भारत को प्रचार और खबरों में हेरफेर या किसी प्रोपोगैंडा की जरूरत नहीं है. देश को मिलेनियल्स के बारे में कोई बेकार बात सुनने की भी आवश्यकता नहीं है. बल्कि उन्हें चाहिए कि अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए एक ठोस योजना हो. उन्होंने ये ट्वीट हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी को लेकर किया है. दरअसल निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारतीय ऑटो उद्योग आर्थिक मंदी से गुजर रहा है क्योंकि मिलेनियल्स कारें नहीं खरीद रहे हैं बल्कि ओला और उबेर जैसी कैब का उपयोग करना पसंद करते हैं.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि, यह स्वीकार करते हुए कि हमारे पास एक समस्या है, ये एक शुरुआत करने के लिए एक अच्छा समय है. ट्वीट के साथ, राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक इंटरव्यू का लिंक भी शेयर किया. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी निर्मला सीतारमण की टिप्पणी को लेकर बीजेपी पर सवाल दागे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को सवालिया लहजे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर इतनी उलझन में क्यों है? प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, चुनाव के पहले बोला गया कि ओला-उबर ने रोजगार बढ़ाए हैं. अब बोला जा रहा है कि ओला-उबर की वजह से आटो सेक्टर में मंदी आ गई है. भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी कंफ्यूज क्यों है?
इस ट्वीट के साथ उन्होंने निर्मला सीतारमण के बयान की एक खबर का लिंक शेयर किया और साथ ही #BjpBadForBusiness यानि बीजेपी व्यापार के लिए खराब भी लिखा.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…