Raghuram Rajan in DAVOS2019: आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि यदि 2019 में गठबंधन की सरकार बनी तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और देश में विकास रुक जाएगा. साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को गलत करार दिया है.
नई दिल्ली. देश में चुनावी माहौल है. वहीं इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर अपने विचार रखे हैं. रघुराम राजन ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा है कि यदि 2019 लोकसभा चुनाव से कोई गठबंधन की सरकार बनती है तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
उन्होंने गठबंधन सरकार के आने से अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी होने की आशंका जताई है. साथ ही उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी से लेकर आरबीआई की स्वतंत्रता पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जीएसटी के लिए लिया गया फैसला बेहद सकारात्मक कदम था. हालांकि नोटबंदी को रघुराम राजन ने सरकार के लिए एक झटका बताया है.
उन्होंने कहा कि इससे सरकार ने अपने लिए नुकसान किया. बता दें कि मोदी सरकार को अकसर कांग्रेस रघुराम राजन के नाम पर घेरती रही. आरबीआई गवर्नर पद से रघुराम राजन के इस्तीफे बाद मोदी सरकार पर आरबीआई जैसी बड़ी संस्था को बर्बाद करने के आरोप लगे. हर बार अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए रघुराम राजन के बयान को कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ इस्तेमाल किया. लेकिन अब रघुराम राजन ने सरकार पर अपने विचार रख दिए हैं. इसके अलावा रघुराम ने साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस सरकार आने पर वित्त मंत्री नहीं बन रहे हैं. इन चर्चाओं को उन्होंने खारिज कर दिया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं कोई राजनीतिज्ञ नहीं हूं, ये सब केवल अटकलें हैं.