नई दिल्ली : बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ था लेकिन अभी तक एक भी दिन सुचारू रूप से चल नहीं पाया है. सोमवार को शुरू हुआ संसद सत्र फिर हंगामा के भेंट चढ़ गया. राज्यसभा के सभपति ने कहा कि संजय सिंह बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे. बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने सभापति से संजय सिंह की शिकायत की थी. उसके बाद सभापति ने कार्रवाई की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा करने को तैयार है. संजय सिंह को निलंबित किए जाने के बाद सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
मानसून सत्र से निलंबित किए जाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सभापति ने उनको निलंबित कर दिया ये सही नहीं है और लोकतंत्र के भावना के खिलाफ है. सांसद राघव ने कहा कि हम लोगों ने सभापित से मुलाकात की और निलंबर को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही थी इसलिए बाहर चले गए थे. सभापित महोदय को सभी सांसदों से बात करनी चाहिए और स्वस्थ्य चर्चा करनी चाहिए.
राज्यसभा के सभापति ने संसद में कैसे कामकाज हो इसके लेकर सभी दलों की बैठक बुलाई है. इसी के साथ संसद की कर्यावाही कैसे चले इस पर बात करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की हैं.
बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ है लेकिन मणिपुर मामले के लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सरकार मणिपुर मामले पर चर्चा करने को तैयार है. वहीं विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस मामले में पीएम मोदी संसद में बोले. आज का पूरा दिन हंगामा के भेंट चढ़ गयाय. अब देखना है कि सभापति ने जो सभी दलों की बैठक बुलाई है उसमें कुछ नतीजा निकलता है कि नहीं.
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।