नई दिल्ली : बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ था लेकिन अभी तक एक भी दिन सुचारू रूप से चल नहीं पाया है. सोमवार को शुरू हुआ संसद सत्र फिर हंगामा के भेंट चढ़ गया. राज्यसभा के सभपति ने कहा कि संजय सिंह बार-बार सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे. बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने सभापति से संजय सिंह की शिकायत की थी. उसके बाद सभापति ने कार्रवाई की. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मणिपुर पर सरकार चर्चा करने को तैयार है. संजय सिंह को निलंबित किए जाने के बाद सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
मानसून सत्र से निलंबित किए जाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सभापति ने उनको निलंबित कर दिया ये सही नहीं है और लोकतंत्र के भावना के खिलाफ है. सांसद राघव ने कहा कि हम लोगों ने सभापित से मुलाकात की और निलंबर को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही थी इसलिए बाहर चले गए थे. सभापित महोदय को सभी सांसदों से बात करनी चाहिए और स्वस्थ्य चर्चा करनी चाहिए.
राज्यसभा के सभापति ने संसद में कैसे कामकाज हो इसके लेकर सभी दलों की बैठक बुलाई है. इसी के साथ संसद की कर्यावाही कैसे चले इस पर बात करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की हैं.
बीते शुक्रवार से संसद का सत्र शुरू हुआ है लेकिन मणिपुर मामले के लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सरकार मणिपुर मामले पर चर्चा करने को तैयार है. वहीं विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस मामले में पीएम मोदी संसद में बोले. आज का पूरा दिन हंगामा के भेंट चढ़ गयाय. अब देखना है कि सभापति ने जो सभी दलों की बैठक बुलाई है उसमें कुछ नतीजा निकलता है कि नहीं.
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमान फूड स्टॉल के पास…
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…